पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों को दिलाई स्वच्छता की सफाई

पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों को दिलाई स्वच्छता की सफाई

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट

गरियाबंद । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में करीब 600 छात्राओं एवं शिक्षकों को एक साथ स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चों को स्वयं स्वच्छता अपनाने के साथ 100 और लोगों को प्रेरित करने, स्वयं गंदगी ना करने, अपने घर मोहल्ले को स्वच्छ रखने, आस पास किसी अन्य को भी गंदगी ना करने देने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का भी संकल्प दिलाया।

देश जब स्वच्छ होगा तब विकसित भारत का सपना पूरा होगा : गफ्फू मेमन

  इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर समूचे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य हमारे आसपास के वातावरण स्वच्छ और सुंदर रखना है। उन्होंने कहा कि देश जब स्वच्छ होगा तब विकसित भारत का सपना पूरा होगा। पालिका अध्यक्ष ने आगे कहा कि स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है और हम सभी की सहभागिता से यह अभियान सफल हो सकता है। उन्होंने बच्चों को भी अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने, अपने घर और आसपास गंदगी न फैलाने की अपील की। मेमन ने कहा घर के सामने कूड़ाकरकट जमा नहीं होने दे, रोजाना घर से निकलने वाले कचड़े को पालिका के वाहन में ही डाले।‌ इस अवसर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, सीएमओ श्रीमती संध्या वर्मा, इंजी अश्वनी वर्मा, प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और शिक्षकगण उपस्थित थे।