सांसद बृजमोहन की अध्यक्षता में हुई DISHA की बैठक,विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा
रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की महत्वपूर्ण बैठक रेडक्रॉस सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुई। बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, पेयजल संकट, अधूरे निर्माण कार्य, VB GRAM G, पीएम आवास, ग्रामीण कौशल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्जवला जैसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक सुनील सोनी, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक अनुज शर्मा, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक इंद्र कुमार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, कलेक्टर गौरव सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, निगम कमिश्नर विश्वदीप, डीआरएम जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

admin 









