उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा के करकमलों से आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में स्टेज का लोकार्पण
उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा जी के करकमलों से स्टेज का लोकार्पण
शिक्षा और सेवा का सुंदर संगम, आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में स्टेज का लोकार्पण
रायपुर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल के सहयोग से स्वामी आत्मानंद शासकीय शहीद स्मारक उत्कृष्ट विद्यालय, फाफाडीह चौक, रायपुर में नवनिर्मित स्टेज का लोकार्पण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा जी ने कहा कि विद्यालयों में इस प्रकार की संरचनात्मक सुविधाएँ विद्यार्थियों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह स्टेज विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का सशक्त मंच प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में संजय जोशी, राजेश पांडे जी, अकबर अली जी, डॉक्टर नवीन बागरेचा जी, रमेश पटेल जी, अभिनव सिंह जी, प्राचार्य रमाकांत झा जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों ने रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल द्वारा शिक्षा, संस्कृति एवं सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। सेवा, समर्पण और सहयोग की भावना से प्रेरित यह पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनी।

अंत में सभी आयोजकों एवं रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल को इस जनहितकारी कार्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।


admin 









