शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की मूर्ति का अनावरण कल

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की मूर्ति का अनावरण कल

रायपुर (चैनल इंडिया)। जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम बोरिया कला रायपुर में ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज की मूर्ति का अनावरण तथा गुरु मंडप का लोकार्पण 22 मई को किया जाएगा। शाम पांच बजे आशीर्वाद सभा होगी तथा शाम 7.30 बजे से शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती की जीवनी का चित्रण (नाटक) किया जाएगा। 

इस कार्यक्रम में द्वारका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती तथा उभय पीठ के सचिव ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द शामिल होंगे।  शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती जी  महाराज  रायपुर पहुंच चुके हैं। शंकराचार्य आश्रम रायपुर पहुंच रहे है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती महाराज काशी से सडक़ मार्ग होते हुए आज पहुंच रहे है। 
 डॉ. स्वामी इन्दुभवानन्द तीर्थ महाराज ने बताया कि मूर्ति अनावरण समारोह की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है । बाहर से आए विभिन्न विद्वान शतचण्डी यज्ञ, लक्षार्चन यज्ञ, श्रीमद् देवी भागवत का पारायण, भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी का नवावरण महापूजन  तथा भगवान शिव का रुद्राभिषेक आदि धार्मिक अनुष्ठान नित्य निरंतर संपन्न करा रहे हैं, जो 22 मई तक चलेगा। 22 मई को स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द  सरस्वती के करकमलों से ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द महाराज की उपस्थिति में मूर्ति का अनावरण एवं गुरु मण्डपम् का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न होगा।

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद राज्य अतिथि होंगे
उत्तरामनाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज 20 मई को वाराणसी से अंबिकापुर आगमन होना है। वहीँ छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया है, और उनकी सुरक्षा व सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि शंकराचार्य चार दिवसीय प्रवास पर आगमन हुआ है। ज्योतिर्मठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया रायपुर स्थित शंकराचार्य आश्रम में ब्रह्मलीन द्विपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के प्रतिमा का अनावरण किया जाना है, जिसके लिए ज्योतिष्पीठाधीश्वर आज रायपुर आ रहे हैं। वही शंकराचार्य तीन दिन आश्रम में ही अनुष्ठान करेंगे साथ ही भक्तों को दर्शन देंगे!