रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौटते वक्त एक ही परिवार की 7 महिलाओं की दर्दनाक मौत,कार चालक और एक युवती घायल

रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौटते वक्त एक ही परिवार की 7 महिलाओं की दर्दनाक मौत,कार चालक और एक युवती घायल

फतेहपुर। राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में हुए भीषण सड़क हादसे में परिवार की 7 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में सास,पांच बहुएं और एक बेटी थीं। जिसने भी यह मंजर देखा होगा,उसके रोंगटे खड़े हो गए होंगे। जबकि एक कार में महिलाएं और चालक मौजूद थे। जैसे ही परिवार की सात महिलाओं की मौत की खबर रघुनाथपुरा गांव पहुंची तो पूरा गांव में मातम पसर गया। आलम यह था कि किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला।  हर किसी की आंख में आंसू हैं।

ये भीषण हादसा फतेहपुर शेखावाटी जिले में एनएच-52 पर हरसावा गांव के पास हुआ था। कार पहले एक पिकअप से टकराई और फिर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। कार में सवार 7 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। कार का चालक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हुए।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि कार तेज रफ्तार में थी। अचानक सामने वाहन आने सेचालक ने नियंत्रण खो दिया था। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। 

फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा का पूरा परिवार एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लक्ष्मणगढ़ गया था। परिवार के करीब 20 से 25 लोग चार कार में सवार थे। तीन गाड़ियों में पुरुष बैठे थे।