रायपुर में पुलिस का सख्त एक्शन : बस्तियों से लेकर शराब भट्ठियों तक चला कॉम्बिंग अभियान,23 संदिग्ध पकड़े गए

रायपुर में पुलिस का सख्त एक्शन : बस्तियों से लेकर शराब भट्ठियों तक चला कॉम्बिंग अभियान,23 संदिग्ध पकड़े गए

रायपुर। शहर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए रायपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बुधवार देर शाम से लेकर रात भर तक सघन चेकिंग और कॉम्बिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 23 संदिग्धों को पकड़कर उनके पास से चाकू और तलवार भी बरामद की गई।
डीसीपी सेंट्रल जोन उमेश प्रसाद गुप्ता के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में थाना गंज और कोतवाली क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीमों ने शराब भट्ठियों, अहातों, बस्तियों के सुनसान मैदानों, रेलवे स्टेशन और अड्डेबाजी के संभावित स्थानों पर घेराबंदी कर चेकिंग की।

आर्म्स एक्ट के दो स्थायी वारंटी गिरफ्तार

अभियान के दौरान पुलिस ने दो फरार वारंटियों को दबोचा। इनमें हरीश टांडी, निवासी कोतवाली थाना क्षेत्र शामिल है, जो आर्म्स एक्ट के मामले में स्थायी वारंटी था और थाना कोतवाली का पुराना निगरानीशुदा बदमाश है। उसके खिलाफ मारपीट, बलवा, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। वहीं दूसरा आरोपी करण साहू भी आर्म्स एक्ट के एक मामले में फरार चल रहा था। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नशेड़ियों और बदमाशों को खदेड़ा, दी सख्त चेतावनी

थाना गंज क्षेत्र के चुना भट्टी, शीतला मंदिर के पीछे और अंडरब्रिज के आसपास सुनसान इलाकों में पुलिस ने रेड कर नशा कर रहे लोगों को खदेड़ा। बदमाशों को उनके मोहल्लों के प्रमुख चौक-चौराहों पर ले जाकर कड़ी समझाइश दी गई और चेताया गया कि दबदबा दिखाने या अपराध में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

रातभर चला गश्त अभियान

पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर 28-29 जनवरी की दरम्यानी रात सेंट्रल जोन के सभी थाना क्षेत्रों में सघन रात्रि गश्त की गई। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के राजा तालाब, श्याम नगर और ताज नगर में संदिग्ध रूप से घूम रहे 23 लोगों को पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास से तीन चाकू और एक तलवार बरामद की गई। सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर की सुरक्षा को देखते हुए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।