राजकोट में भारत का 'श्राप' बरकरार: न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिचेल के तूफान में उड़ा भारत का विजय रथ

राजकोट में भारत का 'श्राप' बरकरार: न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिचेल के तूफान में उड़ा भारत का विजय रथ

नई दिल्ली। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके साथ ही इस मैदान पर भारत का पिछले 6 वर्षों से चला आ रहा 'हार का श्राप' बरकरार रहा। 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने डेरिल मिचेल के विध्वंसक नाबाद शतक और विल यंग की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। इस हार ने न केवल सीरीज को 1-1 की रोमांचक बराबरी पर ला खड़ा किया है, बल्कि राजकोट की पिच पर भारतीय गेंदबाजों की रणनीति और क्षेत्ररक्षण की कमियों को भी उजागर कर दिया है।

मैच की शुरुआत में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी संघर्षपूर्ण रही, जहाँ स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा और दोनों ही दिग्गज सस्ते में पवेलियन लौट गए। संकट की इस घड़ी में केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और एक रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी खेलकर भारत को 284 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। हालांकि, राहुल की यह कड़ी मेहनत उस समय बेकार साबित हुई जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जवाबी हमला बोला। महज 46 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद डेरिल मिचेल (नाबाद 131 रन) और विल यंग (87 रन) के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों की शक्तियों को बेअसर कर दिया। मिचेल को मिले जीवनदानों ने भारत के लिए घाव पर नमक का काम किया और उन्होंने अंत तक डटे रहकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। अब सीरीज का फैसला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले निर्णायक मुकाबले से होगा