रायपुर के सराफा कारोबारी से 2 करोड़ रुपये की ठगी

रायपुर के सराफा कारोबारी से 2 करोड़ रुपये की ठगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक सराफा कारोबारी के साथ 2 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठगों ने तंजानिया की गोल्ड माइंस में निवेश करने पर कई गुना मुनाफे का लालच देकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पीड़ित कारोबारी समर्थ बरडिया और मुकुल चोपड़ा की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में आरोपी यश शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

ठगी का तरीका:

आरोपियों ने पीड़ितों को विश्वास में लेने के लिए तंजानिया भी बुलाया और वहां उन्हें कथित तौर पर एमकेएम (MKM) नाम की गोल्ड माइंस दिखाई, जो बाद में फर्जी निकली। इस साजिश को अंजाम देने के लिए 'एस.के.एम. बुलियन ट्रेडिंग लिमिटेड' (SKM Bullion Trading Limited) नाम से एक साझेदारी फर्म भी बनाई गई थी। इसी फर्म के माध्यम से भारत और तंजानिया के विभिन्न बैंक खातों में 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर करवाई गई।

पुलिस ने धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सदर बाजार में सोने की चेन चोरी:

इसी बीच, शहर के सदर बाजार स्थित 'भोरावत एंड संस' सराफा दुकान में भी चोरी की एक घटना सामने आई है। 15 जनवरी 2026 को एक महिला ग्राहक बनकर दुकान में घुसी और सेल्समैन को बातों में उलझाकर सोने की चेन चुरा ली। चोरी गई चेन में मोती जड़े हुए थे और इसका कुल वजन 13.550 ग्राम बताया गया है। सीसीटीवी फुटेज में महिला का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।