जशपुर : परीक्षा देने गई नाबालिग छात्रा को अगवा कर हिमाचल ले गया जीजा, पत्नी बताकर किया दुष्कर्म

जशपुर : परीक्षा देने गई नाबालिग छात्रा को अगवा कर हिमाचल ले गया जीजा, पत्नी बताकर किया दुष्कर्म

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ एक शख्स ने अपनी ही नाबालिग साली को स्कूल से अगवा कर हिमाचल प्रदेश ले जाकर कई दिनों तक हवस का शिकार बनाया। जशपुर पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी जीजा और उसका साथ देने वाले एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूल से हुई थी लापता

घटना जशपुर जिले के दोकड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा 13 दिसंबर 2025 को अपनी अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने स्कूल गई थी। जब वह शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सहेलियों से पता चला कि वह परीक्षा देने भी नहीं पहुँची थी। थक-हारकर परिजनों ने 14 दिसंबर को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

हिमाचल के तंबू में रखा 'कैद'

करीब 20 दिनों की तलाश के बाद, 5 जनवरी 2026 को नाबालिग छात्रा किसी तरह अपने परिजनों के पास वापस पहुँची और पूरी आपबीती सुनाई। उसने बताया कि उसका जीजा, रोहित कुमार सिदार, अपने साथी ओमप्रकाश के साथ मोटरसाइकिल पर स्कूल के बाहर आया था। रोहित ने काम का बहाना बनाकर उसे बहलाया और मोटरसाइकिल से कोरबा ले गया।

कोरबा से वह उसे ट्रेन के जरिए पंजाब के जालंधर और फिर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ले गया। वहाँ आरोपी ने एक सुनसान जगह पर तंबू लगाया और उसे अपनी पत्नी बताकर रखा। छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर लगातार 5-6 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी रोहित कुमार सिदार और उसे भागने में मदद करने वाले उसके साथी ओमप्रकाश सिदार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।