इनकम टैक्स को करें समाप्त : चेंबर का केंद्र सरकार को सुझाव
रायपुर (चैनल इंडिया)। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि सर्वप्रथम देश की ग्रोथ के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को समाप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे हमारे देश के अंदर जितना भी कैश पैसा होगा वह बाजार में पूर्ण रूप से खुलकर सामने आएगा, जिससे काला धन हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा और देश का व्यापार 200 से 1000 परसेंट ग्रोथ करेगा। इसके चलते विश्व में भारत एक नई ऊचाई पर पहुंचेगा तथा व्यापार बढ़ाने से जो जीएसटी की राशि प्राप्त होगी, उस से इनकम टैक्स की भरपाई भी आसानी से हो जाएगी। राजेश वासवानी ने अपने सुझाव में कहा है कि जो दुकानदार पांच लाख रुपए से ज्यादा जीएसटी के रूप में सरकार को टेक्स देता है उन दुकानदारों के लिए मेडिकल, हवाई यात्रा और बच्चों की पढ़ाई पर अतिरिक्त लाभ देना चाहिए। इससे हर वह दुकानदार और व्यापारी ज्यादा से ज्यादा जीएसटी के रूप में सरकार को टैक्स दे। उन्होंने मोबाइल को आवश्यक श्रेणी में बताते हुए कहा है कि इसपर जीएसटी की दर पांच प्रतिशत करना चाहिए। वहीं क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर जिस व्यापार का प्रॉफिट एक एक प्रतिशत से से चार चार प्रतिशत तक रहता है, उन पर बैंक का स्वीपिंग चार्ज पॉइंट 0.25 प्रतिशत होना चाहिये। इसके अलावा व्यापारियों को व्यापार करने के लिए सीसी लिमिट या बैंकों के द्वारा दिया जाने वाले लोन पर व्यापारियों के लिए पांच से छह प्रतिशत पर होना चाहिए।

admin 









