हिमाचल रग्बी विवाद: अभिनेता राहुल बोस पर फर्जी डोमिसाइल प्रमाणपत्र का आरोप, हाई कोर्ट में याचिका दायर
Actor Rahul Bose
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में रग्बी खेल से जुड़ा बड़ा विवाद सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता और भारतीय रग्बी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बोस पर फर्जी डोमिसाइल प्रमाणपत्र बनवाने के गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप शिमला की जुब्बल रियासत से ताल्लुक रखने वाली दिव्या कुमारी ने लगाए हैं, जिन्होंने मामला हाई कोर्ट तक पहुँचाया है।
दिव्या कुमारी का कहना है कि 2023 में राहुल बोस ने उनसे हिमाचल रग्बी एसोसिएशन को मान्यता दिलाने और राज्य में रग्बी को बढ़ावा देने के बड़े वादे किए थे। लेकिन दो साल बाद न सिर्फ एसोसिएशन को मान्यता नहीं मिली, बल्कि अब नई इकाई बनाने की कोशिश की जा रही है, जिससे मौजूदा सैकड़ों सदस्यों को अलग किया जा रहा है।
सबसे गंभीर आरोप यह है कि राहुल बोस ने रग्बी महासंघ में अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए हिमाचल का डोमिसाइल अवैध रूप से हासिल किया, ताकि चुनाव में हिमाचल के दो अतिरिक्त वोट मिल सकें। दिव्या ने सवाल उठाया कि जब बोस का जन्म कोलकाता में हुआ और उनके पास पहले से महाराष्ट्र का आधार, पासपोर्ट और डोमिसाइल है, तो फिर हिमाचल का डोमिसाइल कैसे जारी किया गया?
मामला अब हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में पहुंच चुका है, जहां स्वतंत्र जांच की मांग की गई है। अदालत ने मामले की सुनवाई शुरू कर दी है और अगली तारीख 18 दिसंबर तय की गई है।

admin 









