त्वरित कार्रवाई से बड़ी चोरी का खुलासा,नकदी-जेवर और मोबाइल बरामद

त्वरित कार्रवाई से बड़ी चोरी का खुलासा,नकदी-जेवर और मोबाइल बरामद

4 दुकानों में चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। थाना गंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर में लगातार दुकानों को निशाना बना रहे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, सोना-चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन समेत लाखों के सामान को जब्त किया है।
थाना गंज पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में शिवा वर्मा (20) और राजेन्द्र सांवरा (25) शामिल हैं। दोनों आरोपी सिलयारी क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने गंज थाना क्षेत्र की चार दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देना
स्वीकार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 27,450 रुपए नकद, 3.190 ग्राम वजनी सोने का लॉकेट, चांदी जैसे दिखने वाले 38 सिक्के, नंदी बैल की मूर्ति, विवो कंपनी का मोबाइल (कीमत करीब 8 हजार रुपए) और एक कीपैड मोबाइल (करीब 1 हजार रुपए) बरामद किया है।

सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता

मामला 13-14 जनवरी 2026 की रात का है। नर्मदापारा क्षेत्र में स्थित दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की गई थी। सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चलने पर पीड़ित देवानंद बजाज ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

मोबाइल बेचते वक्त दबोचे गए आरोपी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक्सप्रेस-वे रोड, चूनाभट्टी के पास से दोनों आरोपियों को चोरी का मोबाइल बेचने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात कबूल की, जिसके बाद अन्य चोरी का सामान भी बरामद किया गया।

शातिर चोर है मुख्य आरोपी

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी शिवा वर्मा पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ थाना तिल्दा-नेवरा, जिला रायपुर में पहले से दो अपराध दर्ज हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में धारा 331(4), 305(ए) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। रायपुर पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर सतत सजग रहने का भरोसा दिलाया है।