एबीसी स्कूल में बसंत पंचमी पर हुआ हवन-पूजन
रायपुर। एबीसी पब्लिक स्कूल साराग़ांव में बसंत पंचमी के अवसर पर स्कूल प्रांगण में विराजित मां सरस्वती की पूजा विधिवत मंत्रोच्चार के माध्यम से किया गया। मंदिर के द्वितीय वर्षगांठ में मंदिर को फूलों,रंगोली,सजावटी सामग्री और रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर के पुजारी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा किया गया। यजमान विभीषण वर्मा व अनिता वर्मा के साथ पूरा स्कूल परिवार इस हवन पूजन कार्यक्रम में शामिल हुआ। विद्यार्थियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती से अच्छी विद्या के लिए अपनी कॉपी मां के चरणों में रखकर प्रार्थना की। सभी बच्चों को विभिन्न प्रकार के प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर सारागांव की महिला सेवा समिति द्वारा मधुर वाणी और वाद्ययंत्रों से जस गीत का गायन हुआ। सभी माता भक्तों ने इसका भरपूर आनंद लिया।
स्कूल के डायरेक्टर,सीईओ और प्राचार्य ने बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती से सभी बच्चों को अच्छी विद्या प्रदान करने के लिए प्रार्थना की और सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।

admin 









