आबकारी विभाग की कार्रवाई, पहाड़ी के जंगल से 190 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जब्त

आबकारी विभाग की कार्रवाई, पहाड़ी के जंगल से 190 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जब्त

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट

गरियाबंद। आबकारी विभाग के लगातार छापेमारी कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है । जिले में जबसे सहायक आयुक्त आबकारी गरियाबंद पीके नेताम और आबकारी उपनिरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव ने कार्यभार संभाले है तब से शराब तस्करों और बिचौलीयों को खूब सबक सीखा रहे हैं । राजिम से लेकर देवभोग तक लगातार छापेमारी कार्रवाई से शराब तस्करों माफियाओं और कच्ची शराब बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है । वहीं आबकारी विभाग के लगातार कार्रवाई कर आरोपीयों को जेल भेजा जा रहा है।
आबकारी विभाग ने ग्राम पंटोरा पहाड़ी के नीचे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 05 नग 15-15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरी हुई हाथ भट्ठी कच्ची शराब 75.0 लीटर तथा 01 नग 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बाल्टी में भरी हुई हाथ भट्ठी कच्ची शराब 15 लीटर मात्रा 90.0 लीटर व 10 नग 10-10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी हुई हाथ भट्ठी कच्ची शराब 100 लीटर कुल मात्रा 190 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब जप्त कर अज्ञात प्रकरण धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव, परीक्षावधीन आबकारी उपनिरीक्षक रजत चंद ठाकुर आबकारी आरक्षक पीताम्बर चौधरी, आबकारी मुख्य आरक्षक शंकर लाल ध्रुव,वाहन चालक शैलेंद्र कुमार कश्यप सैनिक संजय नेताम, मनीष कश्यप शामिल थे।