हर शिकायत में छुपा है ख़्वाब, पुरंदर मिश्रा ने दिया हर समस्या को जवाब
उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा की जनदर्शन में जनता की समस्याओं पर त्वरित पहल
रायपुर। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा ने जगन्नाथ मंदिर परिसर में जनदर्शन के दौरान क्षेत्र के नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याएं, सुझाव एवं अपेक्षाएँ गंभीरता से सुनीं। जनदर्शन में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे और उन्होंने क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं को विधायक के समक्ष रखा।
जनदर्शन के दौरान नागरिकों ने जनहित से जुड़े विषयों पर अपनी बात रखी। विधायक पुरंदर मिश्रा ने प्रत्येक समस्या को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा समस्याओं के शीघ्र एवं प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक मिश्रा ने कहा कि जनदर्शन आमजन से सीधे संवाद का सशक्त माध्यम है, जिससे वास्तविक समस्याओं की पहचान कर उनका त्वरित समाधान संभव होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसेवा और जनसंवाद ही उनकी प्राथमिकता है तथा जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनका संकल्प है।
जनदर्शन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं नागरिकों की सुविधाओं को लेकर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा सतत रूप से सक्रिय हैं और जनता के हित में हर आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

admin 









