Election Breaking : छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी,सुबह 9 बजे तक 15 फीसदी पड़े वोट

Election Breaking : छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी,सुबह 9 बजे तक 15 फीसदी पड़े वोट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग ने सुबह 9 बजे की स्थिति में मतदान के आंकड़े जारी किए हैं। कुल 15.42 फीसदी मतदान हुआ है।

*कांकेर लोकसभा* में सुबह 9 बजे तक 17.52 फीसदी वोटिंग हुई। इसके अंतर्गत अंतागढ़ – 17.90 प्रतिशत,भानुप्रतापपुर – 21.00 प्रतिशत, डौंडी लोहारा – 18.19 प्रतिशत, गुंडरदेही  14.50 प्रतिशत, कांकेर – 20.00 प्रतिशत, केशकाल – 20.57 प्रतिशत,संजारी बालोद – 15.41 प्रतिशत,सिहावा – 13.50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

*महासमुंद लोकसभा* में सुबह 9 बजे तक 14.33 फीसदी वोटिंग हुई। इसके अंतर्गत बसना – 16,25 प्रतिशत,बिन्द्रानवागढ़ – 16,15 प्रतिशत, धमतरी – 11.00 प्रतिशत, खल्लारी – 15.34 प्रतिशत,कुरूद – 10.00 
प्रतिशत,महासमुंद – 13.28 प्रतिशत,राजिम – 15.38 प्रतिशत,सरायपाली – 17,04 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

*राजनांदगांव लाेकसभा*  में सुबह 9 बजे तक 14.59 फीसदी वोटिंग हुई। इसके अंतर्गत  डोंगरगांव – 15.12 प्रतिशत
,डोंगरगढ़ – 8.39 प्रतिशत,
कवर्धा – 13.00 प्रतिशत,
खैरागढ़ – 17.03 प्रतिशत,
खुज्जी – 18.21 प्रतिशत,
मोहला मानपुर – 20.50 प्रतिशत,पंडरिया – 13.00 प्रतिशत,राजनांदगांव – 14.53 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।