ओपन कबड्‌डी, खो-खो, वॉलीबॉल एवं रस्साकसी खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट

जगदलपुर। बस्तर दशहरा पर्व के पावन अवसर पर बस्तर मंडई-सरस मेला 2024 के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल (महिला एवं पुरूष) एवं रस्साकसी (सिर्फ महिलाओं के लिये) प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। कबड्‌डी, खो-खो, वॉलीबॉल एवं रस्साकसी प्रतियोगिता ओपन होगी जिसमें पुरुष एवं महिलाओं की टीमें भाग ले सकेंगी। यह प्रतियोगिता 12 से 19 अक्टूबर 2024 को लालबाग मैदान पर आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में बस्तर जिले एवं संभाग का कोई भी दल भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में पंजीयन निशुल्क होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मैदान, निर्णायक एवं प्रथमोपचार आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। प्रतियोगिता प्रतिदिन अपरान्ह 02.30 बजे से प्रारंभ होगी। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों की आवास एवं भोजन व्यवस्था खिलाड़ियों को स्वयं करनी होगी। प्रतियोगिता में विजेता दल को 11 हजार रुपए एवं उपविजेता को 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

 सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी दल अपना पंजीयन 10 अक्टूबर 2024 तक जिला क्रीड़ा अधिकारी  वेद प्रकाश सोनी मोबाइल नम्बर 79991-55131 एवं खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय जगदलपुर में  सुनील पिल्ले मोबाइल नम्बर 94242-81132 में वाट्सएप नम्बर पर खिलाड़ियों के नाम की सूची सहित करवा सकते हैं।