महाष्टमी पर सांकरा के दंतेश्वरी मंदिर में हुआ हवन पूजन

महाष्टमी पर सांकरा के दंतेश्वरी मंदिर में हुआ हवन पूजन

नगरी से संवाददाता राजू पटेल की रिपोर्ट

नगरी। चैत्र नवरात्रि के महाष्टमी पर दंतेश्वरी मंदिर सांकरा में हवन पूजन पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। परंपरानुसार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन में विभिन्न प्रकार की औषधि युक्त हवन सामग्रियों ,सांखला का उपयोग कर यज्ञ में ज्योति धारी व अन्य श्रद्धालुओं ने प्रथम अध्याय से तेरहवें अध्याय तक क्रमशः यज्ञ में शामिल होकर  यज्ञ में  आहुति प्रदान कर पूर्णाहुति में भाग लिया। माता की आरती उतार कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान देवी उपासना की महत्ता बताते हुए आचार्य उदेभानू दीवान ने कहा कि नवरात्रि में पूजा पाठ जप तप साधना,हवन करने से मन मे व्याप्त विकारों का नाश व वातावरण में शुद्धता के साथ माता की असीम कृपा प्राप्त होती है। तत्पश्चात् नव कन्या पुजन विधीविधान से संपन्न हुआ। इस मौके पर पंडित आचार्य उदेभानू दीवान, मंदिर पुजारी कुमेश पटेल, ग्राम व्यवस्था समिति अध्यक्ष हेमलाल साहु, उपाध्यक्ष गिरवर भंडारी,टिकेश साहु,छन्नु लाल साहू,बिशेस बोरझा, राजू पटेल,साधु राम साहू,उदे राम साहू, गोपी पटेल, नंदकुमार पटेल,हजारी सेन, कैलाश बिसेन, प्रमोद पटेल,जनक राम साहू,लखन लाल सिन्हा, बंशी लाल ध्रुव, लक्ष्मी नाथ ध्रुव, महेश साहु,पवन साहु,सहित ग्राम व्यवस्था समिति,देव समिति,व  ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।