प्रदेश के हर जिले में हो छत्तीसगढी हाट मेले का आयोजन : चित्रा तिवारी

प्रदेश के हर जिले में हो छत्तीसगढी हाट मेले का आयोजन : चित्रा तिवारी

जांजगीर-चांपा से संवाददाता राजेश राठौर की रिपोर्ट 

उप मुख्यममत्री से भेंटकर अखंड ब्राम्हण समाज ने हर जिले में हाट मेले का किया आग्रह 

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ के खानपान का अपना विशेष  महत्व होता है। इसके वैभव व संस्कृति का संरक्षण करना जरूरी है, इसके लिए आने वाली नई पीढी को छत्तीसगढी व्यंजन के बारे में जानकारी देना हमारा कर्तव्य है और इस कार्य के लिए प्रदेश के हर जिले मे छत्तीसगढी हाट व्यंजन मेला का आयोजन होना चाहिए। उक्त मांग अखण्ड ब्राम्हण समाज की नारी शक्ति की प्रदेश प्रमुख व व्यंजन मेला की संयोजक चित्रलेखा तिवारी ने प्रदेश के उपमुख्यमत्री अरूण साव को मांग पत्र सौंपते हुए आग्रह पूर्वक कहा। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री के द्वारा अखण्ड ब्राम्हण समाज सेवा समिति को  हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर बडी संख्या मे समाज की महिलाएं साथ रही।