रामनवमीं को शुष्क दिवस घोषित,बंद रहेंगी शराब दुकानें,आदेश जारी

रामनवमीं को शुष्क दिवस घोषित,बंद रहेंगी शराब दुकानें,आदेश जारी

रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने आज शाम एक पत्र जारी किया है। उन्होंने 17 अप्रैल  दिन बुधवार रामनवमीं को शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश दिए हैं। शुष्क दिवस के अवसर पर जिले में स्थित समस्त देशी व विदेशी मदिरा एफ एल-1(घघ), सी.एस.-2 (घघ) एवं सी.एस-2 (घघ-कम्पोजिट) बंद रहेगा। शुष्क दिवस के दौरान जिले में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट बार. होटल-बार, क्लब दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश दिए हैं। 
जिलाधीश ने समस्त मंडल प्रभारी व वृत्त प्रभारी कों निर्देशित किया है कि इस दौरान अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए। अवैध मदिरा संग्रहण के संभावित ठिकानों एवं वाहनों की जांच किया जावें एवं दोषियों के विरूद्ध अपराध कायम किये जाने के निर्देश दिए हैं।