"देश में अवैध नाइट क्लब और हुक्का बार बंद किए जाएं" : सांसद फूलोदेवी की संसद में मांग

"देश में अवैध नाइट क्लब और हुक्का बार बंद किए जाएं" : सांसद फूलोदेवी की संसद में मांग
रायपुर (चैनल इंडिया)। सांसद फूलोदेवी नेताम ने गुरुवार को संसद में शून्यकाल के दौरान देशभर में विशेषकर रायपुर में चल रहे अवैध नाइट क्लबों और हुक्का बारों का मामला उठाया और इन्हें तत्काल बंद करने की मांग की। सांसद नेताम ने इन स्थानों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का हवाला देते हुए सरकार से इनका ऑडिट कराने की भी अपील की।
फूलोदेवी नेताम ने सदन में कहा कि हाल ही में गोवा में एक नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई, जो यह दर्शाता है कि ऐसे क्लबों में सुरक्षा के नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने बताया कि पहले यह अवैध क्लब बड़े शहरों तक सीमित थे लेकिन अब यह रायपुर जैसे छोटे शहरों तक फैल चुके हैं। अवैध रूप से संकरी गलियों और छतों पर क्लब चलाए जा रहे हैं, जहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।
फूलोदेवी नेताम ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि यह केवल सुरक्षा की समस्या नहीं हैए बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए भी बड़ा खतरा है। उन्होंने हाल ही में रायपुर में एक नाइट क्लब के बाहर हुई खूनी झड़प का उदाहरण देते हुए बताया कि ऐसे स्थानों पर नशे का व्यापार और अराजकता फैल चुकी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि यहां तक कि जिन क्लबों को सरकार ने मंजूरी दी है, वहां भी न्यूड पार्टी और नशे का कारोबार खुलेआम चल रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए देशभर में अवैध नाइट क्लबों और हुक्का बारों को बंद किया जाए ताकि युवाओं को इस दलदल से बचाया जा सके।