जांजगीर-चांपा जिले में पहली बार हुई ब्रेन सर्जरी,सिर में आई थी गंभीर चोट

जांजगीर-चांपा जिले में पहली बार हुई ब्रेन सर्जरी,सिर में आई थी गंभीर चोट

जांजगीर-चांपा से संवाददाता राजेश राठौर की रिपोर्ट 

जांजगीर-चांपा। विगत दिनों जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम महंत के मैन रोड में दुर्घटना हुई था, जिसमें ग्राम खिसोरा निवासी संतोष कश्यप के सिर में गम्भीर चोट आई थी। नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रायपुर रिफर कर दिया। परिजनों ने मरीज को रायपुर ना ले जा के श्री नर्सिंग होम जांजगीर भर्ती कराया। श्री नर्सिंग होम जांजगीर में ड्यूटी डॉक्टर सुनील साहू ने सिटी स्कैन करने की सलाह दी। सिटी रिपोर्ट आते ही मरीज के परिजनों को  सिटी स्कैन के बारे में बताया गया कि संतोष के सिर में बहुत गंभीर चोट है तथा सीर के अंदर ब्लड  खून की थक्का जमा हुआ है, जिसे तत्काल ऑपरेशन करना पड़ेगा। बिना देर किए हुए और श्री नर्सिंग होम के डॉक्टर सुनील साहू ने न्यूरो सर्जन से बात की और बिना देर किए ऑपरेशन की तैयारी की। रात 9 बजे उसका सफल ऑपरेशन हुआ। मरीज 2 दिन तक वेंटिलेटर में रहने के बाद बहुत ही गंभीर था। बीपी नहीं आ रहा था,हालत बहुत गंभीर थी परन्तु सही उपचार और तत्परतापूर्वक सही उपचार से संतोष कश्यप ठीक होकर 8 अप्रैल को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर ख़ुशी ख़ुशी घर गया। मरीज के परिजनो ने श्री नर्सिंग होम के डॉक्टर स्टाफ नर्स को  धन्यवाद ज्ञापित किया। घर जाने से पहले हॉस्पिटल स्टाफ ने पुष्प गुच्छ से संतोष को भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की।