बस्तर दशहरा को बेहतर बनाने सर्व समाजों,माझी चालकों के साथ बस्तर सांसद और महाराज ने की बैठक

बस्तर दशहरा को बेहतर बनाने सर्व समाजों,माझी चालकों के साथ बस्तर सांसद और महाराज ने की बैठक

जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट

जगदलपुर। बस्तर दशहरा 2024 को भव्य बनाने आज राजमहल परिसर में बस्तर सांसद महेश कश्यप व बस्तर महाराज कमलचंद भंजदेव ने सर्व समाज के प्रमुखों व मांझी चालकी के साथ बैठक की है। इस बैठक में दशहरा को ले कर सभी उपस्थित लोगो से राय ली गई। साथ ही बस्तर दशहरा को भव्य बनाने व इसकी लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए किस प्रकार से कार्य किया जाये इस विषय पर भी चर्चा किया गया।


बस्तर सांसद व दशहरा समिति के अध्यक्ष  महेश कश्यप ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बस्तर दशहरा देश ही नही विदेश में भी अपनी अनोखी छाप छोड़ता आ रहा है। लाखों - करोड़ों लोग बस्तर दशहरा को देखने बस्तर पहुंचते है। इस दशहरा के अनेकों रस्मों में अपनी सहभागिता निभाने बस्तर संभाग के अनेकों क्षेत्रों से आदिवासी भाई- बहन बस्तर जगदलपुर पहुंचते है।

इस पूजा विधान में शामिल होने देवी- देवता भी पहुंचते है। इनके ठहरने- रुकने की व्यवस्था को दुरुस्त करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान बस्तर चैम्बर कामर्स, बस्तर परिवहन संघ सहित सर्व समाजो के प्रमुख ,मांझी, चालकी सहित ग्रामीण व शहरवासी मौजूद थे।