रायपुर नगर निगम के सभापति का मोबाइक नंबर हैक,पढ़िए सभापति ने की अपील
रायपुर। नगर निगम रायपुर के सभापति सूर्यकांत राठौर के मोबाइल नंबर हैक होने का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि हैकर इस नंबर का इस्तेमाल कर परिचितों, अधिकारियों और आम लोगों से पैसे मांग सकता है।
सभापति सूर्यकांत राठौर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए अपने मोबाइल नंबर हैक होने की सार्वजनिक जानकारी साझा की है। उन्होंने अपील की है कि उनके हैक हुए नंबर से कॉल, मैसेज या भुगतान संबंधी मांग पर भरोसा न करें और किसी भी तरह का लेनदेन न करें। साथ ही संदिग्ध कॉल या मैसेज मिलने पर सतर्क रहने को कहा है। इस मामले की जानकारी साइबर सेल और स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। जांच के बाद साफ हो पाएगा कि हैकिंग किस माध्यम से की गई।

admin 









