आसाराम की जमानत याचिका पर नया मोड़, पीड़िता ने लगाई सुप्रीम कोर्ट में गुहार

आसाराम की जमानत याचिका पर नया मोड़, पीड़िता ने लगाई सुप्रीम कोर्ट में गुहार

नई दिल्ली। दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम की जमानत याचिका के खिलाफ नाबालिग पीड़िता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। पीड़िता ने अपनी अर्जी में कहा है कि आसाराम को जमानत मिलने से उसकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है और मामले की न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

इससे पहले निचली अदालत और हाई कोर्ट ने भी आसाराम की जमानत याचिकाएं खारिज कर चुकी हैं। अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए जल्द तारीख तय होने की संभावना है।