बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह

बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह

रायपुर। प्रदेश के खेल मंत्री अरुण साव ने आज रायपुर निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि बस्तर ओलंपिक का विकासखंड और जिला स्तरीय प्रतियोगिता पूर्ण हो गया है। अब इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले की तिथि 11,12 और 13 दिसंबर को निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि, समापन समारोह में देश के माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी की गरिमामयी उपस्थित होगी। यह समारोह भव्य और ऐतिहासिक होने वाला है। उन्होंने कहा कि, प्रतियोगिता को लेकर बस्तर के युवाओं ने खासा उत्साह दिखाया है। इस बार 3 लाख 91 हजार 297 युवाओं ने बस्तर ओलंपिक के लिए पंजीयन कराया था और अंतिम मुकाबले में 3 हजार 500 खिलाड़ी भाग लेंगे।