डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस नए आइडिया का एक बेहतरीन मंच : पीएम नरेंद्र मोदी

डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस नए आइडिया का एक बेहतरीन मंच :  पीएम नरेंद्र मोदी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस हुई।  बैठक में भारत की सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस आयोजन को नए आइडिया का एक बेहतरीन मंच' बताया। 
प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि "रायपुर में डीजीपी-आईजी सम्मेलन के पहले दिन भारत की सुरक्षा प्रणाली के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। यह इस क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं और नवाचारों को साझा करने का एक बेहतरीन मंच है।"

विदित हो कि छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान में देश भर के पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजी) की मौजूदगी में 60वीं कॉन्फ्रेंस हो रही है। कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था। शनिवार को दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन का आगाज हुआ। कॉन्फ्रेंस बंद कमरे में हो रही है। सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, खुफिया ब्यूरो प्रमुख तपन कुमार डेका और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद के अलावा केंद्रीय और राज्य बलों के अन्य पुलिस प्रमुख भी शामिल हुए हैं।