कुछ घंटों में रायपुर पहुंचेगी टीम इंडिया, मैच से पहले 2,000 जवान तैनात

कुछ घंटों में रायपुर पहुंचेगी टीम इंडिया, मैच से पहले 2,000 जवान तैनात

रायपुर। रांची वनडे में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया आज कुछ ही घंटों में रायपुर पहुंचने वाली है। जानकारी के मुताबिक खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन से सीधे माना स्थित विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां से वे होटल के लिए रवाना होंगे। टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भी रायपुर पहुंचेंगे। दोनों टीमें कल नेट प्रैक्टिस में हिस्सा लेने की संभावना है।

रायपुर में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच की तैयारियाँ तेज़ हैं। यह मुकाबला BCCI को स्टेडियम हैंडओवर किए जाने के बाद पहली बार रायपुर में आयोजित किया जा रहा है, इसलिए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां कोई कमी नहीं छोड़ना चाहतीं।

सुरक्षा व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा
मैच को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता IG रायपुर रेंज और DIG गिरिजाशंकर जायसवाल ने की। बैठक में SSP रायपुर, ASP-DSP स्तर के अधिकारी और अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।

बैठक का फोकस स्टेडियम, टीम होटल और पूरे रूट पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करना रहा।

2,000 पुलिसकर्मी तैनात :
पुलिस ने बताया कि मैच के लिए लगभग 2,000 अधिकारी एवं जवान तैनात किए जाएंगे। इसमें शामिल होंगे -
1. स्टेडियम की सुरक्षा
2. खिलाड़ियों के रूट की निगरानी
3. भीड़ नियंत्रण
4. यातायात प्रबंधन
5. स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में चौकसी

BCCI के निर्देशों के अनुसार, खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कड़े प्रोटोकॉल लागू रहेंगे। किसी भी संभावित अव्यवस्था को रोकने के लिए ड्रोन सर्विलांस, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और विशेष चौकसी की व्यवस्था की जा रही है।

यातायात व्यवस्था में बदलाव
मैच के दिन भीड़ को देखते हुए मुख्य मार्गों पर विशेष रूट प्लान लागू किया जाएगा, ताकि दर्शकों और टीमों दोनों के आवागमन में कोई बाधा न हो। स्टेडियम और आसपास के होटलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।