bollywood
YO YO HONEY SINGH के नए गाने ‘सईयां जी’ का टीजर रिलीज, खूब धमाल मचा रही नुसरत भरुचा और हनी सिंह की जोड़ी


नई दिल्ली| बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह का नया गाना ‘सईयां जी’ का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है, यह जल्द ही रिलीज होने वाला है| इस गाने में हनी सिंह के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की जोड़ी जम रही है| टी-सीरीज के बैनर तले यह गाना तैयार किया गया है. यो यो हनी सिंह और नुसरत भरुचा के गाने ‘सईयां जी’ का टीजर खूब धमाल मचा रहा है| इस गाने में नेहा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज दी है|
आपको बता दें कि, हाल ही में हनी सिंह का गाना ‘फर्स्ट किस’ रिलीज हुआ था| इस वीडियो सॉन्ग को फैन्स ने काफी पसंद किया था| इस गाने पर नुसरत भरूचा का भी डांस वीडियो वायरल हुआ था|
यो यो हनी सिंह का फर्स्ट किस के बाद ‘जिंगल बेल’ सॉन्ग भी रिलीज हुआ था| नुसरत भरुचा के करियर की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म ‘छलांग’ में नजर आई थीं इस फिल्म में उन्होंने एक्टर राजकुमार राव के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी| फिल्म में दोनों की जोड़ी को भी काफी सराहा गया था| खासकर फिल्म का सॉन्ग केयर नी करदा भी लोगों को काफी पसंद आया था| इसके अलावा नुसरत भरुचा जल्द ही फिल्म ‘छोरी’ में भी नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है|
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान हनी सिंह, नुसरत भरुचा की तारीफ करते नजर आए|
