channel india
नरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे प्रधान मंत्री केयर्स फण्ड मे ग्राम सुन्दरा, भड़हा, बुडग़हन, फरहदा, ईलदा, के कार्यकर्ताओं ने दिया अंशदान


खरोरा(चैनल इंडिया)।आज भारतीय जनता पार्टी खरोरा मण्डल मे मण्डल अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह ठाकुर जी के नेतृत्व मे प्रधान मंत्री केयर्स फण्ड मे ग्राम सुन्दरा, भड़हा, बुडग़हन, फरहदा, ईलदा, के कार्यकर्ताओं द्वारा अंशदान मण्डल संग्रहन कर्ता व मण्डल के अन्य कार्यकर्त्ता की उपस्थिति मे दिया गया, जहाँ मण्डल अध्यक्ष के द्वारा उन्हें निशुल्क मास्क वितरण , व सोसल डिस्टेनसींग, आरोग्य सेतु ऍप डाउनलोड करने की जानकारी दी गई , उनके साथ गिरीश वर्मा मण्डल संग्रहन प्रभारी श्री बिज्जू गुप्ता, श्री घनश्याम चन्द्राकर, श्री छगन यादव, श्री दीपक धनकर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए, तथा आज कुल नगद संग्रहन राशि 10411 प्राप्त हुआ !

