channel india
BSUP कॉलोनी में आसामाजिक लोगो से परेशान महिलाओं ने शिवसेना को अवगत कराया, शिवसेना असामाजिक लोगों पर कार्यवाही को लेकर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन


रायपुर(चैनल इंडिया)। BSUP कालोनी मठपुरैना में आए दिन शराबी गंजेड़ी असामाजिक लोगों द्वारा महिलाओं को परेशान किया जा रहा है मारपीट गाली-गलौज अभद्र भाषा का प्रयोग वहां के महिलाओं के ऊपर अश्लील बातें इन बातों से परेशान होकर वहां के स्थानीय महिलाओं ने अपने इस समस्या के बारे में शिवसेना के स्थानीय महिला सेना व शिवसेना के कार्यकर्ताओं को इस बारे में अवगत कराया।
इस समस्या के बारे में निदान के लिए सहायता मांगी जिससे शिवसेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा टिकरापारा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को इस बारे में अवगत कराया गया और असामाजिक जो वहां का माहौल और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले असामाजिक लोगों पर कार्यवाही को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया एवम विभिन्न आपराध सुधार मुद्दों पर बात की गई जिसमें शिवसेना के पदाधिकारी व सदस्य सन्नी देशमुख ,संतोष मार्कंडेय, राहुल सोनवानी, बल्लू जांगड़े ,प्रफुल्ल साहू ,आयुष दास ,मोहम्मद आकिब खान विक्की निर्मलकर ,ज्योति द्विवेदी ,सोना ,माधवी ,एवं मठपुरैना की महिलाएं उपस्थित थी।
