channel india
YouTube चैनल हिट करने के लिए महिला-पुरुष बनाते थे ‘गंदी बात’ वाली Video, 3 गिरफ्तार


चेन्नई। Youtube Viral Video: यूट्यूब पर अधिक से अधिक सब्सक्रिप्शन पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. इसी क्रम में तीन लड़कों ने ऐसे वीडियोज बनाने की शुरुआत की, जो वायरल तो हुए पर उनके लिए मुसीबत बन गए. इन वीडियोज की वजह से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये एक तमिल यूट्यूब चैनल है. नाम है ‘चेन्नई टॉक्स’. इसे चलाते हैं तीन लड़के. इनका हाल ही में जो वीडियो वायरल हुआ उसमें ये लड़के एक महिला का इंटरव्यू ले रहे हैं और उससे सेक्स के बारे में बात कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद बवाल हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, वायरल होने के बाद महिला ने भी पुलिस में कहा कि ये शो स्क्रिप्टेड था और उसने पैसे लेकर ही सारी बातें कहीं. इन लड़कों ने जो भी वीडियोज अपलोड किए उसमें महिला व पुरुषों से सेक्सुएलिटी पर ही बात की है. वीडियो वायरल होने के बाद बवाल हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई की और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चैनल चलाने वाले तीनों लड़कों के नाम हैं दिनेश, असेन बादशाह और अजय बाबू. इन तीनों पर सार्वजनिक तौर पर अश्लीलता फैलाने और यौन उत्पीड़न की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
