channel india
मुश्किल घड़ी में जनता के साथ हु: विक्रम, कोरोना को मिलकर हराएंगे


मुश्किल घड़ी में जनता के साथ हु: विक्रम, कोरोना को मिलकर हराएंगे
बीजापुर।वार्डो का दौरा कर विधायक मंडावी ने जनता को दिया सन्देश, लाकडाउन को सफल बनाने पुलिस और स्वास्थ्य अमले को सहयोग करने की सभी से अपील,
स्थानीय विधायक एवम बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने शनिवार को बीजापुर नगर पालिका के तमाम वार्डो का दौरा किया। मंडावी इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र,राशन सोसायटी की दुकानों,सब्जी बाजार,राहत शिविर केंद्र,गैस एजेंसी,में भी पहुँचे। जहाँ उन्होंने व्यवस्था का जायजा लेते हुए सोशल डिस्टेंस को अपनाने उपस्थित जनों से अपील की। मॉस्क पहने विधायक ने आम जनों से यह अपील भी कि वे अपने घरों में रहे, अतिआवश्यक कार्य हेतु परिवार का केवल एक सदस्य ही बाहर निकले। कोरोना संक्रमण से बचने नियत दूरी बनाकर वार्तालाप करें। लॉक डाउन की स्थिति में पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों की परेशानियों, जिम्मेदारियों को गम्भीरता से ले। जागरूकता का परिचय देते उनके कार्यो में सह्योग दे। मंडावी ने असहाय, बेघर तथा दिहाड़ी मजदूरों के बारे में भी जानकारी ली। प्रशासन के अलावा उन्होंने सभी समाज सेवियों और सपन्न लोगो से अपील की क़ि में इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दे, प्रयास यह हो कि कोई भी भूखा पेट ना सोए, इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों को जरूर स्क्रीनिंग और आईशोलेशन हेतु सहयोग की अपील की. विधायक ने लोगों की हौसला अफजाई भी की और कहा कि इस मुश्किल घड़ी में जब देश भयंकर महामारी से जूझ रहा है वे हर कदम पे उनके साथ है और हर सम्भव मदद को ततपर है

