channel india
कोरोना से जीतने पुलिस विभाग सक्रीय, अधिकारीयों और कर्मचारियों ने 7 लाख 77 हजार रुपये दिए!!


रायपुर(चैनल इंडिया)24/04/2020- नोवल कोरोना वायरस की कठिन परिस्थिति में रायपुर जिले के पुलिस विभाग के अधिकारियों -कर्मचारियो ने जरुरतमंदो की सहायता के लिए 7 लाख 77 हजार 7 सौ 77 रुपये की राशि प्रदान की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ मो शेख ने इस राशि का चेक आज कलेक्टर डॉ एस भारती दासन को प्रदान किया।
