channel india
फिर लगेगा दीदी को झटका? कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- ‘तृणमूल कांग्रेस के 41 विधायक हमारे संपर्क में’


इंदौर। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। महासचिव विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि तृणमूल कांग्रेस के 41 विधायक हमारे संपर्क में हैं, जिनकी छवि अच्छी होगी बीजेपी में शामिल कर सकते हैं।
उन्होनें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तारीफ भी की और कहा- प्रदेश से माफिया राज खत्म करने के लिए सीएम ने अच्छा काम किया है। इस दौरान मुरैना में शराब से मौत को लेकर कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने नकली शराब बनाना सीख लिया जिसकी वहज से आज मौत हुई है। बता दे इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी और साथ में पतंग उड़ाई और गिल्ली डंडा भी खेला।
