channel india
किसी को भूखा सोने नहीं देंगे : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद


रायपुर | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता किसी को भूखा सोने नहीं देना का अभियान चला रहे है | अभविप छात्रों के साथ मिलकर कच्चा राशन,सब्ज़ी व घर से बनाया भोजन पैकेट वितरित कर रही है |
अभाविप ने ये ठाना है कि सबको खाना खिलाना है राशन में चावल,सब्ज़ी,मसाला,तेल था व अभाविप लगातार भोजन पेकेट भी ग़रीबों व ज़रूरत मंद तक पहुँचा रही है।अभविप ने हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किया ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसके साथ ही अभाविप रोज़ 500 पेकेट भोजन बनवाके हर गरीब बस्ती व बाहर से आय मज़दूर व छात्रों तक भोजन पहुँचाते है हॉस्पिटल में रह रहे लोगों को भी भोजन पहुचाने का काम अभाविप कर रही है दिन रात एक कर काम कर रहे पुलिस व सफ़ायी कर्मियों को अभाविप नाश्ता पेकेट पहुँचा रही है।जब तक कोरोना महामारी खतम नहीं हो जाती विद्यार्थी परिषद यह कार्य करते रहेगी |
