खबरे छत्तीसगढ़
4 घंटे मे राज्य के कई जिलो मे बदल जाएगा मौसम, शासन ने किया सचेत!!


रायपुर(चैनल इंडिया)04/04/2020-
आगामी चार घंटे में राज्य के बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, जांजगीर, रायगढ़, बलौदा बाजार, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, कवर्धा, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग , रायपुर जिले में झंझावात व अतिवृष्टि के साथ वज्रपात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
वैसे अचानक मौसम ने करवट ली है और मौसम खुश्क से खुशनुमा बन गया है। अचानक उठाते बादलों ने माहौल में नमी भर दी है । अभी तक हालांकि बारिश नही हुई है लईकिन मौसम विभाग को आशंका है कि वृष्टि होगी।
