channel india
VIDEO: पत्थलगांव नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 की बिगड़ी दुर्दशा से परेशान ग्रामीण, नहीं ले रहा कोई सुध… चैनल इंडिया ने की कलेक्टर से अपील


धर्मेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
पत्थलगांव(चैनल इंडिया)। पत्थलगांव के वार्ड क्रमांक 6 के सड़कों की दुर्दशा से वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। दरअसल यहाँ स्त्री, विकलांग व वार्डवासियों द्वारा कई बार आवेदन दिया जा चुका है लेकिन कोई भी सुध लेने वाला नहीं है। चैनल इंडिया के संवाददाता धर्मेंद्र शर्मा ने वार्ड क्रमांक 6 का जायजा लिया और कलेक्टर महोदय को अवगत कराया।
बता दें, यहां वार्ड में सड़क ना होने के कारण कई दुर्घटनाए हुई हैं और कई दुर्घटनाए होते-होते रह गईं हैं। लाचार बुधराम जैसे विकलांग के आवागमन में भी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।
