कवर्धा
उपाध्यक्ष गणेश तिवारी ने कवर्धा अटल आवास में बाटा मास्क!!


कवर्धा(चैनल इंडिया) – राज्य सरकार द्वारा नोवेल कोरोना वायरस कोविड़-19 के पूर्ण नियंत्रण और रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन किया गया है।आज दिनांक 04 अप्रैल 2020 को अटल अवास घुघरी कला में भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के उपाध्यक्ष गणेश तिवारी द्वारा नोवेल कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए 600 नग मास्क का वितरण किया गया। गणेश तिवारी के द्वारा कहा गया कि एक दूसरे से दूरी बनाकर रहे, घर से बाहर ना निकले, मास्क का उपयोग करे, साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धुलाई करने का अपील किया गया। मास्क वितरण मे गणेश तिवारी उपाध्यक्ष भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर कवर्धा, अविनाश ठाकुर वरिष्ठ पत्रकार अमृत संदेश, भुवन पटेल चैनल इंडिया, मनीष मिश्रा टी वी चैनल, हरी तिवारी उज्जलवा न्यूज एवं अटल आवास सदस्यों का उपस्थिति रहे।
