channel india
बेहद सस्ता फोन Samsung Galaxy M02 आज होगा लॉन्च, 7000 रुपए से भी कम है कीमत



नई दिल्ली| साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। Samsung Galaxy M02 भारत में आज लॉन्च किया जाएगा| यह कंपनी का नया बजट स्मार्टफोन होगा। फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। यह कंपनी के Galaxy M01 स्मार्टफोन का अपग्रेड मॉडल होगा, जो पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर होने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा फोन में 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी होने की उम्मीद है. इसके अलावा फोन को लेकर कई जानकारियां लीक भी हुई हैं. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी M02 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन के रियर पर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता|
लॉन्च इवेंट दोपहर 1 बजे शुरू होगा और स्मार्टफोन की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर की जाएगी। अमेजन ने इससे जुड़ा एक डेडिकेटेड पेज भी शुरू किया है, जहां फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा किया गया है। अमेजन पर इस बात के भी संकेत दिए गए हैं कि सैमसंग गैलेक्सी M02 की शुरुआती कीमत 7 हजार रुपये से कम होगी।
