channel india
Valentine’s Day Tips: करना चाहती हैं बॉयफ्रेंड को खुश, तो अपने लुक्स के साथ करें ये बदलाव


नई दिल्ली। किसी खास अवसर पर महिलाओं की चाहत रहती है कि वे सामान्य दिनों की तुलना में थोड़ा हटकर दिखें और उन्हें चाहने वाले उनकी प्रशंसा करें। सामान्य दिनों में भले ही महिलाएं खुद के लिए तैयार होती हों लेकिन वैलेंटाइन-डे जैसे अवसर पर अधिकतर लड़कियों की इच्छा रहती है कि वे अपने लुक में बदलाव करें। उनके प्रेमी उनके लुक को पसंद करें, उनकी तारीफ करें इसलिए वे अन्य लोगों से सलाह भी लेती हैं। अगली स्लाइड्स से हम बता रहे हैं आपको कि वैलेंटाइन- डे पर किस तरह से आप अपने लुक में बदलाव कर सकती हैं।
हेयरकट लें : यदि आप अपने लुक में नयापन चाहती हैं तो सबसे पहले अपने हेयरस्टाइल से शुरुआत करें। अपने हेयरस्टाइल को इस तरह से बदलें कि आपके चेहरे में थोड़ा परिवर्तन नजर आए। इसके लिए यदि आपके बाल बहुत बड़े रहते हैं तो उन्हें इस बार छोटा कराके देखें। बाल कटाने के बाद भी उन्हें सही ट्रीटमेंट दें। उन्हें सही ढंग से कर्ल या फिर स्ट्रेट करा लें।
कंफर्ट देखें : अलग दिखने के चक्कर में कुछ ऐसा बिल्कुल न पहनें जो कि आपके लिए समस्या खड़ी कर दे। बस कोशिश करें कि किसी इवनिंग पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं तो वेस्टर्न वियर का चयन करें लेकिन मौसम का ध्यान रखें। यदि ठंड अधिक है तो कोई डिसेंट सा इवनिंग गाऊन या वूलन वन पीस पहनकर भी आप खुद को बहुत अच्छे से प्रस्तुत कर सकती हैं।
एसेसरीज में बदलाव करें : यदि आप चाहती हैं कि आपका बॉयफ्रेंड आपके लुक पर ध्यान दें या उसकी तारीफ करें तो आप रोजाना जिस तरह की एसेसरीज पहनती हैं, उसे हटा दें। यदि आप छोटे इयररिंग्स पहनती हैं तो इस बार बड़े इयररिंग्स पहनें। आप कोई ऐसा नेकपीस भी पहन सकती हैं जिसमें आपके बॉयफ्रेंड के नाम का लेटर हो या फिर आपकी प्रेम कहानी से जुड़ा कोई प्रतीक होगा। यह आपके प्रेमी को खास महसूस करवाएगा।
लिप शेड का चयन : अपने लुक को बदलने में मेकअप बहुत महत्वपूर्ण काम करता है। उसमें भी लिप शेड एक ऐसी चीज है, जो कि यदि आप सही चुनते हो तो वो लोगों की निगाह में आता है। हर व्यक्ति हर मायने में खूबसूरत होता है इसलिए यदि आपने कभी डार्क लिप शेड नहीं लगाया है और वो आपके ड्रेस से मेच कर रहा है तो इस बार उसे लगाने में संकोच न करें। विश्वास रखें कि इसे लगाकर आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।
