channel india
दूरदर्शन पर उत्तर रामायण का प्रसारण अब होगा सिर्फ रात को ……………..


मुंबई | दूरदर्शन ने रामायण और महाभारत की अपार सफलता को देखते हुए ‘उत्तर रामायण को दुबारा प्रसारित करने का फैसला लिया है. प्रसार भारती के सीईओ ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर की है.
रविवार रात 9 बजे से इसका प्रसारण किया जाएगा. शनिवार को सुबह 9 और रात को 9 बजे रामायण प्रसारित होगी. और रविवार सुबह उसका रिपीट टेलीकास्ट होगा लेकिन रविवार रोत 9 बजे ‘उत्तर रामायण’ यानि लव कुश का प्रसारण शुरू किया जाएगा. ‘रामायण’ की तरह ‘उत्तर रामायण’ रोज नए एपिसोड नहीं दिखाए जाएंगे. इसका नया एपिसोड रोज रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा और सुबह 9 बजे इसका रिपीट टेलीकास्ट दिखाया जाएगा.

लव कुश या उत्तर रामायण 39 एपिसोड में हैं. इसमें सीता माता के महल से वनवास जाने की कहानी दिखाई गई है. इसमें भी रामायण के ही पात्र नजर आएंगे. वहीं, लव और कुश की भूमिका में स्वप्निल जोशी और मयूरेश क्षत्रदे नजर आएंगे. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देशभर में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित करने के लिए दूरदर्शन पर कई पुराने शो टीवी पर फिर से प्रसारित किए जा रहे हैं.
