BREAKING
उत्तर प्रदेश: 50 साल की महिला से बलात्कार, पीड़िता हुई गर्भवती, मामला दर्ज आरोपी फरार



महोबा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। महोबा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम गांव की एक महिला (50) की शिकायत पर उसी गांव के युवक अखिलेश अहिरवार के खिलाफ घर में घुसकर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। महिला के पति की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि घटना सात दिसंबर 2020 की रात की है, रात में वह अपने आठ साल के बेटे के साथ घर में सो रही थी, तभी आरोपी ने बेटे और उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया।
पांडेय ने शिकायत के आधार पर बताया कि जब पीड़िता को गर्भवती होने की जानकारी हुई, तब उसने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। एसएचओ ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आज उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
