खबरे छत्तीसगढ़
धार्मिक स्थल मे मूर्तियो के साथ अज्ञातों ने की तोडफोड , पुलिस घटनास्थल पहुंची, असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम देने की आशंका!!


रायपुर(चैनल इंडिया)19/04/2020- | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भगवान की मूर्तियों पर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। भगवान की मूर्ती पर हथौड़े से वारकर चेहरे, हाथ और शरीर पर चोट पहुंचाई गई है। असामाजिक तत्वों द्वारा गांव में घुसकर घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। पूरा मामला बोरियाकला के मठपारा स्थित भगवान राम, शिव और हनुमान जी की मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। भगवान की मूर्तियों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया है। घटना के बाद गांव के सरपंच सहित मुजगहन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले में गाँव वाले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
बोरियाकला के लोगों का कहना है कि देर रात असामाजिक तत्वों ने हथौड़े से मारकर भगवान की प्रतिमाओं को नुकसान पहुँचाया है। हिंदु समुदाय के भगवान की मूर्तियों के तोड़ने-फोड़ने पर लोग आक्रोशित है। मुजगहन थाना प्रभारी आर एन पांडेय ने किसी असामाजिक तत्व के होने की बात से किया इंकार करते हुए कहा है कि यह किसी पागल किस्म के व्यक्ति द्वारा किया गया होगा मूर्तियों को किसी चीज से मारकर तोड़ा गया है। उनका कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्जकर जांच की जाएगी फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

