CHANNEL INDIA NEWS
सही ढंग व पूरी तैयारी के साथ परीक्षा कराए विश्विद्यालय-अभाविप(ABVP)


कोरोना महामारी के चलते सही ढंग से परीक्षा संचलित करने हेतु अभाविप ने रविवि कुलपति को सौंपा ज्ञापन।
रायपुर(चैनल इंडिया)02/05/2020- कोरोना महामारी की वजह से विश्विद्यालय की अकादमिक कैलेंडर पूरी तरह से पिछड़ चुकी है, जिससे छात्रों की भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है,परीक्षा के प्रति छात्रों के मन में संशय है, विद्यार्थी परिषद आप से माँग करती है की-
1.सोशल डिसटेंसिंग का उचित प्रबंधन
2.दूसरे प्रदेशों से आने वाले छात्रों के प्रबंधन की समस्या।
3.अन्य ज़िलों के छात्रों के आने में दिक़्क़त।
4.अकादमिक केलेंडर में भारी पिछड़ने की समस्या।
5.जनरल प्रमोशन के मामले में छात्रों के मन में संशय है,विश्विद्यालय तत्काल स्तिथि स्पष्ट करे।
अभाविप ये माँग करती है की यह सब को देख कर पूरे तरीके से अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा करवाएं ! क्योंकि एक भी गलती लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ कर सकती है ..
