channel india
महामारी जैसी चुनौती से निपटने क लिए एकता और भाईचारा जरूरी, कोरोना धर्म और मजहब नहीं देखता- पीएम मोदी!!


नई दिल्ली(चैनल इंडिया): देश में जारी कोरोना संकट (COVID-19) और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए एकता और भाईचारे की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना धर्म और मजहब नहीं देखता है. उन्होंने कहा कि मुश्किल वक्त में हम सबको साथ मिलकर इस चुनौती से निपटने की जरूरत है.
