channel india
केंद्र सरकार का बजट किसान व जनविरोधी: दीलिप सिन्हा


गरियाबंद । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केन्द्रीय बजट को लच्छेदार भाषणों के जरिए किसानों की आय दुगुनी करने, मजबूत बुनियादी ढांचा, स्वस्थ भारत, बेहतर सुशासन, सभी के लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास के बारे में बात करते हुए केवल जनहितैषी होने का दिखावा किया जबकी यह बजट केवल और केवल कॉरपोरेट हितैषी बजट है। कांग्रेस शहर अध्यक्ष दिलीप सिन्हा ने केन्द्र सरकार की बजट को किसान व जनविरोधी तथा कॉरपोरेट हितैषी बजट बताते हुए कहा कि सरकार ने पेट्रोल पर 2.5 प्रतिशत और डीजल पर 4 प्रतिशत कृषि सेस के नाम पर महंगाई बढ़ाने वाला बजट लाया है| इससे कृषि लागत तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ परिवहन व्यय बढ़ने से आवश्यक वस्तुओं के दामों में वृद्धि होगी जिसका खामियजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा।
दिलीप ने कहा कि सरकार सरकारी संस्थाओं जैसे, बीमा, बैंक, रेलवे, एयरपोर्ट आदि को निजीकरण ठेकाकरण कर बेच रहा है यही मोदी जी की आत्मनिर्भर भारत है। किसानों के लिए चालू की गई ई नाम योजना अपना दम तोड चुकी है, किसानों को उनके सभी फसलों के बारहों माह न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कही पर भी नहीं है। मनरेगा योजना को बजट से दूर कर दिया और निर्माण के बारे में केवल आने वाले चुनवी राज्यों को ही केन्द्रित किया है जिसका आम जनता को कही भी लाभ की गुंजाइश नहीं है।
