channel india
नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा दिए गए टनल को मिली मान्यता


सक्ती। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल के द्वारा नगर पालिका को सेनेटाइजिंग टनल टैंकर दिया गया। था
ज्ञात हो कि कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी से बचाव के लिए शासन प्रशासन तो पूरी तरह से जुटा हुआ है वहीं आम नागरिक भी बचाव के लिए अपने ओर से सहयोग दे रहे है। प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर वर्ग से इस मौके पर सभी से सहयोग की अपेक्षा की अपील की गई वही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादु जायसवाल के द्वारा नगर को कोविड 19 जैसे महामारी से बचाव के लिए 17 अप्रैल को स्वयं के वर्क शॉप में निर्मित सेनेटाइजिंग टनल टैंकर का निर्माण कर नगर पालिका को दान किया गया था इस टनल से आम जन को सेनेटाइज किया जा सकता है। टनल के साथ साथ पम्प और हाइड्रोलिक टैंकर भी दान किया गया था वही टनल को चलाने के लिए डब्ल्यू एच ओ द्वारा अनुमति मांगी गई थी जिस पर डब्लूएचओ के द्वारा मान्यता मिलने पर इस सैनिटाइजर टनल को कचहरी चौक के पास लगाने का निर्णय लिया गया क्योंकि इस मार्ग से प्रतिदिन आसपास गांव सहित नगरवासी गुजरते हैं और इस चौक के आसपास थाना कोर्ट जनपद कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में दूरदराज से व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है और यह सभी आने जाने वाले व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए कचहरी चौक में लगाने का निर्णय लिया गया ताकि हर व्यक्ति सेनेटाईज टनल से होकर गुजरेंगे तो सभी सैनिटाइज हो जाएंगे । डब्ल्यूएचओ के द्वारा बोरोसिलनानो केमिकल का छिडकाव का अनुमति प्रदान कर दिया गया है बोरोसिलनानो दवा टनल के माध्यम से छिड़काव किया जाएगा इस टनल से जो भी व्यक्ति निकलेगा वह पूरा सैनिटाइज हो जाएगा और करोना 19 कोविड जैसी महामारी से बचाव मिल सकता है और इस कैमिकल के छिड़काव को लेकर डब्लूएचओ द्वारा मान्यता मिलने पर सेनेटाईज टनल को अच्छे से उपयोग में लिया जा सकता है अनुमति मिलने पर नगर में हर्ष व्याप्त है
। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादु जायसवाल के द्वारा कहा गया कि लगातार कई लोग एक दूसरे के संपर्क में आ जाते हैं इस सब को देखते हुए मेरे द्वारा स्वयं अपनी वंदना इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में यह सेनेटाईज टनल टैंकर का निर्माण किया गया है ताकि ऐसे भीड़भाड़ इलाकों में लगाकर आने जाने वाले सभी व्यक्ति सेनेटाईज से होकर आना-जाना कर सके और इस संक्रमण बीमारी से बच सकें और इस तरह का सेनीटाइज टनल टैंकर अभी पूरे छत्तीसगढ़ में नहीं है और यह सब हमने आम नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नगरपालिका को दान किया गया था और नगरपालिका इस सेनेटाईजाइज मशीन को कहीं भी लगा सकता है ले जाकर
इस संबंध में नगर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल के द्वारा कहा गया कि पूरे छत्तीसगढ़ में इस प्रकार का सेनेटाईज मशीन नहीं है नगर में जहां भी लगेगी तो वहां आने जाने वाले हर व्यक्ति को पूरी तरह से सेनीटाइज टनल से गुजरने पर सेनेटाईज होकर बाहर निकलेंगे और कोविड 19 जैसी महामारी से बचाव होगा
