accident news
दर्दनाक हादसा : हाइवा और मिनी बस की टक्कर से 10 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल


मुरादाबाद| देश में रोजाना वाहनों से होने वाली दुर्घटना बढ़ती ही जा रही है|आज सुबह मुरादाबाद के कुंदरकी में आगरा हाईवे (Highway) पर एक मिनी बस व ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
आपको बता दें की उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में आगरा हाईवे (Highway) पर शनिवार एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आगरा हाईवे (Highway) पर सुबह 9:30 बजे एक मिनी बस व ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत प्रशासन और पुलिस के आलावा अफसर मौके पर पहुँच गए हैं।
बताया जा रहा है कि घटना में जिन 15 घायलों का इलाज जिलाअस्पताल में चल रहा है, उसमें से पांच की हालत नाज़ुक बताई जा रही है जानकारी के मुताबिक, आगरा हाईवे पर सुबह 9:30 बजे यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। हादसा मुरादाबाद आगरा हाईवे पर नानपुर गांव के सामने हुआ। घटनास्थल पर भारी भीड़ का जमावड़ा हो गया है। मोर्चरी और जिला अस्पताल पर शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। वहीँ, मृतकों में से अधिकांश बिलारी थाना क्षेत्र के लोग बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आवाज सुनकर राहगीरों के अलावा आसपास के लोग भी सहम गए। पुलिस ने लोगों की मदद से वाहनों में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है।
