channel india
आज भटगांव राहत शिविर में जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, 6 मजदूर के रिपोट निगेटिव निकले


सूरजपुर . सूरजपुर जिले का हॉटस्पॉट गांव जजावल में एक कोरोना संक्रमित व 9 संदिग्ध मरीज मिलने की पुष्टि होने के उपरांत पूरे प्रदेश में हलचल मच गया और उसके साथ भटगांव में भी हलचल मच गया और करीब एक दर्जन लोग दहशत में आ गए. इसका कारण यह है की जीन 106 झारखंड के प्रवासी मजदूरों को जजावल में ठहराया गया था उनमे से चार मजदूरों को 17अप्रैल को प्रशासन ने एस ई सी एल भटगांव के वही टी सी सेंटर में मोजूद अन्य सात प्रवासी मजदूरों के साथ रुकवा दिया था, जिनके रहने और खाने पीने की ब्यवस्था प्रबंधन कर रहा था.

विदित है कि सूरजपुर जिले का हॉटस्पॉट गांव जजावल में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुस्टि और अन्य 9 संदिघ्ध कोरोना संक्रमित मरीज के खबर के बाद रही थी कि प्रशासनिक अमला के द्वारा उन प्रवासी मजदूरों की टीम के कुछ मजदूर जो पूर्व में जजावल राहत शिविर से प्रवासी मजदूरों को भटगांव स्थित बीटीसी कैंप के राहत शिविर में क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। जिस की खबर आज सुनकर क्षेत्र के नगर वासियों समेत जनप्रतिनिधियों में दहशत का माहौल निर्मित हो उठा था। वही क्षेत्र के नगर वासियों के द्वारा जजावल से आए प्रवासी मजदूरों का जांच कराने की मांग उठने लगी थी। जिसके बाद प्रशासनिक अमला की टीम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दोपहर 2 बजे के करीब भटगांव स्थित राहत शिविर में पहुंचकर पूरी सावधानी के साथ पी पी ई किट पहन कर जांच करना प्रारंभ किया गया। जिसमें जजावल से आए 4 व 2 अन्य स्थानों से आए प्रवासी मजदूरों का रैपिड टेस्ट किट से जाँच किया जा रहा था की अचानक मुख्यालय से फोन आने पर रैपिड जाँच का काम डॉक्टर की टीम ने बंद कर दिया और वहाँ पर मौजूद पाँच अन्य मजदूरों का रेस्ट किये बिना ही स्वास्थ टीम वापस हों गई. इस बीच जीन छः प्रवासी मजदूरों का रैपिड टेस्ट हुआ वो निगेटिव पाया गया।
अचानक रैपिड टेस्ट की प्रकिर्या आधे में रोकने से कई सवाल उठ खड़े हुए है. जिसका जबाब वहाँ पर मौजूद किसी स्वास्थ अधिकारी ने नहीं दिया और इतना बता कर चलें गए की 6 रैपिड जाँच निगेटिव आए है बाकी 5 लोगोँ का जाँच नहीं किया गया है. ऊपर से निर्देश मिलेगा वैसा ही करेंगे.
भटगांव राहत शिविर में मजदूरों का हाल जानने भैयाथान एस डी एम प्रकाश सिंह राजपूत भी भटगांव वही टी सी सेंटर पहुंचे और आवश्यक जानकारी ले कर भटगांव सी एम ओ निलेश केरकेट्टा को बिशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया.
